एशियन पेन्ट्स का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 81.13 प्रतिशत बढ़कर 869.9 करोड़ रुपये हुआ
By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:13 IST2021-05-12T23:13:27+5:302021-05-12T23:13:27+5:30

एशियन पेन्ट्स का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 81.13 प्रतिशत बढ़कर 869.9 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली, 12 मई एशियन पेंट्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 81.13 प्रतिशत बढ़कर 869.89 करोड़ रुपये हो गया जिसका मुख्य कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री बढ़ना रहा है।
एशियन पेंट्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 480.25 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी की परिचालन से प्राप्त होने वाली आय, पिछले वित्तवर्ष के 4,635.59 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में 43.49 प्रतिशत बढ़कर 6,651.43 करोड़ रुपये हो गई।
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगले ने कहा, ‘‘देश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अच्छी मांग के चलते यह मजबूत तिमाही हमने देखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।