नयी दिल्ली, एक जून हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल की तुलना में मई में उसके कुल वाहन बिक्री 62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,199 इकाई रह गई।
कंपनी ने इस साल अप्रैल में 8,340 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कुल घरेलू वाहन बिक्री मई में 2,738 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 7,961 इकाई के मुकाबले 66 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
सूचना में कहा गया है कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री पिछले महीने 62 प्रतिशत घटकर 1,513 इकाई रह गयी, जो अप्रैल में 3,983 इकाई की हुई थी।
कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,225 इकाई रही, जो अप्रैल में 3,978 इकाई थी, जो 69 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।