अशोक लेलैंड ने नयी लो फ्लोर बसें इंडिगो को सौंपी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 16:29 IST2021-11-03T16:29:06+5:302021-11-03T16:29:06+5:30

Ashok Leyland hands over new low floor buses to IndiGo | अशोक लेलैंड ने नयी लो फ्लोर बसें इंडिगो को सौंपी

अशोक लेलैंड ने नयी लो फ्लोर बसें इंडिगो को सौंपी

चेन्नई, तीन नवंबर हिंदुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने निजी एयरलाइन इंडिगो को दिल्ली हवाईअड्डे पर संचालन के लिए 12 एम अल्ट्रा लो फ्लोर सीएनजी बसों का पहला बेड़ा सौपा है।

भारी वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने बुधवार को यहां एक बयान में बताया कि सीएनजी से चलने वाली ये लो फ्लोर बसें भारत चरण-छह उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हैं। कंपनी ने ऐसी 10 बसों का पहला बेड़ा इंडिगो को सौंपा है जिनका संचालन दिल्ली हवाईअड्डे पर किया जाएगा।

अशोक लेलैंड के मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन प्रमुख संजीव कुमार ने कहा, ‘‘इंडिगो हमारी पुरानी ग्राहक है और हमें इसकी खुशी है कि हम उसे लगातार अपने वाहनों से प्रभावित करते रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फुल एयर सस्पेंशन से लैस 12एम अल्ट्रा लो फ्लोर सीएनजी बसें वैकल्पिक ईंधन वाले उत्पाद मुहैया कराने की रणनीति का हिस्सा हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘हम बाजार की मांग के अनुरूप ऐसे नवोन्मेषी उत्पादों को पेश करना जारी रखेंगे जिससे हमें दुनिया के शीर्ष 10 वाणिज्यिक वाहन विनिर्माताओं की सूची में शामिल होने में मदद मिलेगी।’’

इंडिगो के प्रवक्ता ने अशोक लेलैंड को एयरलाइन का विश्वस्त साझेदार बताते हुए कहा कि इन सीएनजी बसों के आने से दिल्ली हवाईअड्डे पर परिचालन में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ashok Leyland hands over new low floor buses to IndiGo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे