एससेन्डास इंडिया ट्रस्ट हैदराबाद में करेगी आईटी-सेज इमारत का अधिग्रहण
By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:49 IST2021-02-16T18:49:07+5:302021-02-16T18:49:07+5:30

एससेन्डास इंडिया ट्रस्ट हैदराबाद में करेगी आईटी-सेज इमारत का अधिग्रहण
नयी दिल्ली, 16 फरवरी एससेन्डास इंडिया ट्रस्ट ने मंगलवार को कहा कि वह फीनिक्स समूह से 506 करोड़ रुपये में हैदराबाद में आईटी-सेज इमारत का अधिग्रहण करेगी।
एससेन्डास इंडिया ट्रस्ट के न्यासी प्रबंधक के रूप में एससेन्डास प्रोपर्टी फंड ट्रस्टी ने हैदराबाद में हाइटेक सिटी में आईटी-सेज (विशेष आर्थिक क्षेत्र) एवांस 6 के अधिग्रहण को लेकर समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘समझौता फीनिक्स आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया के शेयरधारकों के साथ आईटी सेज बिल्डिंग के अधिग्रहण के लिये है। इसका ‘फ्लोर एरिया’ 6,39,495 वर्ग फुट है। यह सौदा करीब 5.06 अरब रुपये का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।