अरुण रस्ते एनसीडीईएकस के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बने

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:35 IST2021-04-25T17:35:22+5:302021-04-25T17:35:22+5:30

Arun Raste becomes the new Managing Director and CEO of NCDEACS | अरुण रस्ते एनसीडीईएकस के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बने

अरुण रस्ते एनसीडीईएकस के नये प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बने

मुंबई, 25 अप्रैल नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने रविवार को कहा कि अरुण रस्ते अगले पांच साल के लिये एक्सचेंज के नये प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे।

कृषि जिंस का वायदा कारोबार करने वाले इस एक्सचेंज ने एक वक्तव्य में कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अरुण रस्ते को पांच साल के लिये एनसीडीईएक्स का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

एनसीडीईएक्स ने कहा कि रस्ते कुछ ही समय में एनसीडीईएक्स में पदभार ग्रहण कर लेंगे।

रस्ते वर्तमान में राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) में कार्यकारी निदेशक हैं। इससे पहले वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, नाबार्ड, एसीसी सीमेंट और एक गैर- सरकारी संगठन एनजीओ आईआरएफटी के साथ काम कर चुके हैं।

एनसीडीईएक्स ने एक वक्तव्य में इस माह की शुरुआत में कहा था कि विजय कुमार ने एक्सचेंज में उनका प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद पर बढ़ा हुआ समय भी पूरा होने के बाद एक्सचेंज को अलविदा का दिया है। उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सेबी ने उन्हें इस साल जनवरी में तीन माह के लिये कार्य विसतार दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arun Raste becomes the new Managing Director and CEO of NCDEACS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे