सिगरेट के अवैध विनिर्माण, आपूर्ति से 129 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2020 18:21 IST2020-11-28T18:21:41+5:302020-11-28T18:21:41+5:30

Arrested for stealing Rs 129 crore GST from illegal manufacturing, supply of cigarettes | सिगरेट के अवैध विनिर्माण, आपूर्ति से 129 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार

सिगरेट के अवैध विनिर्माण, आपूर्ति से 129 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 28 नवंबर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच इकाई डीजीजीआई के अधिकारियों ने अवैध तरीके से सिगरट का विनिर्माण व आपूर्ति करने के आरोप में हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात जारी एक बयान में कहा कि उक्त व्यक्ति ने सिगरेट के अवैध विनिर्माण व आपूर्ति से 129 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी की थी। बयान में कहा गया, ‘‘जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम जोनल इकाई ने हरियाणा के एक निवासी सत्येंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसे बिना आवश्यक दस्तावेज जमा किये और जीएसटी व उपकर का भुगतान किये बिना अवैध तरीके से सिगरेटों का विनिर्माण व आपूर्ति की।’’

जांच में पाया गया कि शर्मा ने निधि ब्लैक, गोल्ड क्वीन और ई-10 ब्रांड नाम से सिगरेट का विनिर्माण किया और इनकी आपूर्ति की। जांच में यह भी पता चला कि उसने पेरिस, पाइन, ब्लैक जारुम और एस्से लाइट्स जैसे अंतरराष्ट्रीय ट्रेडमार्क की सिगरेट का भी अवैध विनिर्माण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for stealing Rs 129 crore GST from illegal manufacturing, supply of cigarettes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे