आर्सेलरमित्तल को सितंबर तिमाही में 462.1 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:15 IST2021-11-11T17:15:03+5:302021-11-11T17:15:03+5:30

ArcelorMittal reported net income of $4621 million in the September quarter | आर्सेलरमित्तल को सितंबर तिमाही में 462.1 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय

आर्सेलरमित्तल को सितंबर तिमाही में 462.1 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय

नयी दिल्ली/लंदन, 11 नवंबर वैश्विक इस्पात दिग्गज आर्सेलरमित्तल ने सितंबर तिमाही में लगातार कीमतों में मजबूती रहने से 462.1 करोड़ डॉलर (लगभग 34,430 करोड़ रुपये) की शुद्ध आय अर्जित की।

जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष का अनुसरण करने वाली लक्जमबर्ग स्थित फर्म ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘आर्सेलरमित्तल ने वर्ष 2021 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 462.1 करोड़ डालर की शुद्ध आय दर्ज की। कंपनी को वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 400.5 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई थी जबकि वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर में उसकी बिक्री 20.2 अरब अमेरिकी डॉलर थी जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13.3 अरब अमेरिकी डॉलर रही थी।

तीसरी तिमाही में कुल स्टील निर्यात 1.46 करोड़ टन था, जो वर्ष 2020 की इसी अवधि में 1.75 करोड़ टन के निर्यात से कम है।

आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदित्य मित्तल ने कहा कि कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को लगातार मजबूत कीमत के माहौल का समर्थन मिला, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2008 के बाद से उच्चतम शुद्ध आय हुई और उसका शुद्ध ऋण सबसे कम रहा।

एएमएनएस इंडिया, लक्जमबर्ग स्थित आर्सेलरमित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 अनुपात का संयुक्त उद्यम है। वर्ष 2019 में गुजरात के हजीरा में स्थित एस्सार स्टील लिमिटेड संयंत्र का अधिग्रहण कर इसका नाम बदलकर आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (एएमएनएस) इंडिया कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ArcelorMittal reported net income of $4621 million in the September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे