अप्रैल-जून तिमाही प्रबंधन के लिहाज से सबसे कठिन थी, अब सुधार दिख रहा है: टीसीपीएल सीईओ

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:16 IST2021-06-29T18:16:22+5:302021-06-29T18:16:22+5:30

April-June quarter was toughest for management, improvement is visible now: TCPL CEO | अप्रैल-जून तिमाही प्रबंधन के लिहाज से सबसे कठिन थी, अब सुधार दिख रहा है: टीसीपीएल सीईओ

अप्रैल-जून तिमाही प्रबंधन के लिहाज से सबसे कठिन थी, अब सुधार दिख रहा है: टीसीपीएल सीईओ

नयी दिल्ली, 29 जून टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील डिसूजा ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पैदा हुई अनिश्चितता के कारण अप्रैल-जून की अवधि प्रबंधन के लिहाज से ‘‘सबसे कठिन’’ तिमाहियों में एक थी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान चाय की बढ़ती कीमतों के कारण मार्जिन पर दबाव था और इसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ सकता था।

टाटा समूह की एफएमसीजी फर्म को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के दौरान पिछली तिमाही के मुकाबले वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन हो सकता है कि यह प्रदर्शन 2020-21 की इसी तिमाही के जैसा न हो।

टीसीपीएल के कारोबार में जून में सुधार हुआ और इस दौरान प्रतिबंधों में ढील के बाद बेहतर मार्जिन और कमाई बढ़ने की उम्मीद है।

डिसूजा ने कहा, ‘‘प्रदर्शन के लिहाज से मैं कहूंगा कि पहली तिमाही, जो अभी खत्म होने वाली है, शायद सबसे कठिन तिमाहियों में से एक है।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अप्रैल बहुत अच्छा था लेकिन मई शायद सबसे कठिन महीना था, जिसका हमने मुकाबला किया।’’

टीसीपीएल को उम्मीद थी कि चाय की कीमतों में कमी होगी, लेकिन दूसरी लहर के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई और मार्जिन का दबाव बना।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर टाटा कंज्यूमर के नजरिए से हम वहां नहीं हैं, जहां हमें होना चाहते थे। पूरी तरह अनिश्चितता के कारण ऐसा हुआ है और इससे आय प्रभावित होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: April-June quarter was toughest for management, improvement is visible now: TCPL CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे