ऐप्पल ने आईफोन, दूसरे उपकरणों के लिए नये सॉफ्टवेयर की झलक दिखायी

By भाषा | Updated: June 8, 2021 20:59 IST2021-06-08T20:59:57+5:302021-06-08T20:59:57+5:30

Apple unveils new software for iPhone, other devices | ऐप्पल ने आईफोन, दूसरे उपकरणों के लिए नये सॉफ्टवेयर की झलक दिखायी

ऐप्पल ने आईफोन, दूसरे उपकरणों के लिए नये सॉफ्टवेयर की झलक दिखायी

न्यूयॉर्क, आठ जून (एपी) ऐप्पल ने वीडिया कांफ्रेस के जरिए आयोजित अपने दूसरे डेवलपर कांफ्रेंस की शुरुआत आईफोन, दूसरे उपकरणों के लिए नये सॉफ्टवेयर की झलक पेश करने के साथ की।

प्रस्तुति में भुगतान वाले आईक्लाउड खातों के लिए निजता के ज्यादा विकल्पों और एक 'फाइंड माई' सेवा के बारे में बताया गया जो सही तरह के काम न करने वाले एयरपॉड को तलाशने में मदद करती है।

हालांकि प्रस्तुति में किसी उत्पाद से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा नहीं की गयी।

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडेरिघी और दूसरे अधिकारियों ने मैकबुक, आईमैक, आईफोन, आईपैड और वॉच सहित ऐप्पल के कई उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर के अपडेट की झलक पेश की।

कंपनी का नया मैकओएस सॉफ्टवेयर लोगों को एक माउस और कीबोर्ड की मदद से एक साथ आईमैक डेस्कटॉप कंप्यूटर, मैकबुक लैपटॉप और आईपैड को नियंत्रित करने की सुविधा देता है।

ऐप्पल अपने भुगतान वाली आईक्लाउड योजनाओं के लिए निजता की और सुविधाएं पेश कर रही है जिनमें उपयोगकर्ता का ईमेल पता, इनक्रिप्ट वीडियो को छिपाने की सुविधा सहित अन्य शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apple unveils new software for iPhone, other devices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे