अपोलो हॉस्पिटल्स ने क्यूआईबी को शेयर आवंटित कर 1,170 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:17 IST2021-01-23T16:17:17+5:302021-01-23T16:17:17+5:30

अपोलो हॉस्पिटल्स ने क्यूआईबी को शेयर आवंटित कर 1,170 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 23 जनवरी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयर आवंटित कर 1,169.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
बीएसई को भेजी सूचना में अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा कि कंपनी की कोष जुटाने वाली समिति ने शनिवार को पात्र संस्थागत खरीदारों को पांच रुपये अंकित मूल्य के 46,59,498 शेयर 2,511 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित करने की मंजूरी दी। इस तरह कंपनी ने 1,169.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का निर्गम 18 जनवरी, 2021 को खुलकर 22 जनवरी, 2021 को बंद हआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।