अनुपम रसायन का आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा, कीमत दायरा 553-555 रुपये प्रति शेयर तय

By भाषा | Updated: March 8, 2021 20:47 IST2021-03-08T20:47:20+5:302021-03-08T20:47:20+5:30

Anupam Chemicals IPO to open on March 12, price range fixed at Rs 553-555 per share | अनुपम रसायन का आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा, कीमत दायरा 553-555 रुपये प्रति शेयर तय

अनुपम रसायन का आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा, कीमत दायरा 553-555 रुपये प्रति शेयर तय

नयी दिल्ली, आठ मार्च विशेष प्रकार के रसायन बनाने वाली अनुपम रसायन ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये कीमत दायरा 553-555 रुपये तय किया।

कंपनी का 760 करोड़ रुपये का आईपीओ अभिदान के लिये 12 मार्च को खुलेगा।

अनुपम रसायन ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 16 मार्च को बंद होगा।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान में करेगी।

सूरत की कंपनी ने करीब 2.20 लाख शेयर कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखा है। आधा निर्गम संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिये आरक्षित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anupam Chemicals IPO to open on March 12, price range fixed at Rs 553-555 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे