अनुपम रसायन के आईपीओ को दूसरे दिन 3.64 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: March 15, 2021 18:39 IST2021-03-15T18:39:43+5:302021-03-15T18:39:43+5:30

अनुपम रसायन के आईपीओ को दूसरे दिन 3.64 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 15 मार्च स्पेशियल्टी रसायन कंपनी अनुपम रसायन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को दूसरे दिन 3.64 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 760 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत दूसरे दिन तक 3,53,30,067 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। निर्गम का आकार 97,01,809 शेयरों का है।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को 37 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 1.39 गुना और खुदरा निवेशक खंड में 6.60 गुना अभिदान मिला।
अनुपम रसायन का आईपीओ शुक्रवार को खुला था। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अनुपम रसायन ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी के आईपीओ के तहत पूरी तरह नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।