जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

By भाषा | Updated: November 19, 2021 14:39 IST2021-11-19T14:39:47+5:302021-11-19T14:39:47+5:30

Announcement of a stimulus package of $ 490 billion to improve Japan's weak economy | जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

जापान की कमजोर अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 490 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा

टोक्यो, 19 नवंबर (एपी) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 490 अरब डॉलर (56 ट्रिलियन येन) के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। प्रस्ताव में लोगों को नकद सहायता और बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है।

प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पैकेज में लोगों में सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है।’’

किशिदा के प्रस्ताव को बाद में कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया, हालांकि इसे लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की भी आवश्यकता होगी।

बहरहाल, किशिदा ने त्वरित कार्रवाई का वादा किया है और संसद की बैठक अगले महीने बुलाए जाने की संभावना है।

किशिदा ने कहा कि योजना में लोगों को मौद्रिक सहायता के रूप में 100,000 येन (880 डॉलर) देने और प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Announcement of a stimulus package of $ 490 billion to improve Japan's weak economy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे