62 लाख पेंशनभोगी को नए साल पर तोहफा, पेंशन बढ़कर 2,750 रुपये प्रति माह, 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2022 10:04 PM2022-12-13T22:04:43+5:302022-12-13T22:05:26+5:30

मंत्रिमंडल ने ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोतों के उपयोग के लिये ‘पंप्ड स्टोरेज’ और जलविद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर आंध्र प्रदेश पंप्ड स्टोरेज बिजली संवर्धन नीति-2022 को भी मंजूरी दी।

Andhra Pradesh Gift January 1, 2023, 62 lakh pensioners social pension increased Rs 2750 per month additional burden Rs 130-44 crore every month | 62 लाख पेंशनभोगी को नए साल पर तोहफा, पेंशन बढ़कर 2,750 रुपये प्रति माह, 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ, जानें

वृद्धि से हर महीने 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Highlightsअडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। वृद्धि से हर महीने 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

हैदराबादः आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सामाजिक पेंशन मौजूदा 2,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,750 रुपये महीना करने को मंजूरी दे दी। बढ़ी हुई पेंशन एक जनवरी, 2023 से दी जाएगी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस वृद्धि से हर महीने 130.44 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

राज्य में इस समय 62 लाख पेंशनभोगी हैं और 2.43 लाख इस महीने जुड़ेंगे। मंत्रिमंडल ने ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्रोतों के उपयोग के लिये ‘पंप्ड स्टोरेज’ और जलविद्युत परियोजनाओं को बढ़ावा देने को लेकर आंध्र प्रदेश पंप्ड स्टोरेज बिजली संवर्धन नीति-2022 को भी मंजूरी दी।

बयान के अनुसार, मंत्रिमंडल ने वाईएसआर जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के एक एकीकृत इस्पात कारखाना लगाने और राज्य में कुल 1,600 मेगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना के लिये अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। 

Web Title: Andhra Pradesh Gift January 1, 2023, 62 lakh pensioners social pension increased Rs 2750 per month additional burden Rs 130-44 crore every month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे