आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ को पहले दिन 1.60 गुना अभिदाना मिला
By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:20 IST2021-12-02T21:20:34+5:302021-12-02T21:20:34+5:30

आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ को पहले दिन 1.60 गुना अभिदाना मिला
नयी दिल्ली, 02 दिसंबर वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन पूर्ण अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 660 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कंपनी ने 84,75,000 शेयर के लिए बोलियां मंगाई थी और उसे पहले दिन 1,36,00,818 शेयर के लिए बोलियां मिली।
कंपनी के खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.45 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 1.93 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित शेयरों को लेकर एक प्रतिशत अभिदान मिला।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 194 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।