एमवे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को औषधीय, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात बढ़ाएगी

By भाषा | Updated: December 26, 2021 11:13 IST2021-12-26T11:13:15+5:302021-12-26T11:13:15+5:30

Amway to increase exports of medicinal, ayurvedic products to Southeast Asian countries | एमवे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को औषधीय, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात बढ़ाएगी

एमवे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को औषधीय, आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात बढ़ाएगी

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर प्रत्यक्ष बिक्री क्षेत्र की प्रमुख एमवे के वैश्विक सीईओ मिलिंद पंत ने कहा कि कंपनी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को औषधीय और आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्यात बढ़ाने पर विचार कर रही है।

कंपनी नए उत्पादों को विकसित करने और पोषण तथा स्वास्थ्य रक्षा जैसे क्षेत्रों में नवाचार पर भी काम कर रही है, ताकि इन खंडों में टैबलेट के अलावा खाद्य और पेय पदार्थों की पेशकश की जा सके।

एमवे ने इसके लिए आईटीसी जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी भी कायम की है।

कंपनी ने तमिलनाडु में मदुरै के पास अपने विनिर्माण संयंत्र से निर्यात करने की योजना बनाई थी, जहां उसने 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

पंत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘संयंत्र ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों को निर्यात करना शुरू कर दिया है। हमने इंडोनेशिया को ग्लिस्टर हर्बल टूथपेस्ट का निर्यात भी शुरू कर दिया है और हम इसके लिए थाईलैंड और अन्य देशों में संभावनाएं तलाश रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन उत्पादों के लिए पहले दक्षिण पूर्व एशिया और फिर दुनिया के अन्य हिस्सों में निर्यात की अच्छी संभावनाएं हैं।

यह पूछे जाने पर कि भारत से कितना निर्यात हो सकता है, पंत ने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बीच अच्छा काम किया है... मुझे विश्वास है कि उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी, हालांकि अभी कोई आंकड़ा देना मुश्किल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amway to increase exports of medicinal, ayurvedic products to Southeast Asian countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे