एम्पीडा ने मछलीपाक किसानों के लिए बहुभाषी कॉल सेन्टर शुरु किया

By भाषा | Published: December 16, 2020 11:16 PM2020-12-16T23:16:32+5:302020-12-16T23:16:32+5:30

Ampida Launches Multilingual Call Center for Fishing Farmers | एम्पीडा ने मछलीपाक किसानों के लिए बहुभाषी कॉल सेन्टर शुरु किया

एम्पीडा ने मछलीपाक किसानों के लिए बहुभाषी कॉल सेन्टर शुरु किया

अमरावती, 16 दिसंबर अपनी तरह की पहली पहल के तहत, समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एम्पीडा) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा में मत्स्य पालन करने वाले किसानों के लिए एक बहुभाषी कॉल सेंटर (हेल्पलाइन 1800-425-4648) शुरु की है।

इसका उद्येश्य किसानों को इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से कुशल परामर्श की सुविधा करना है।

एमपीईडीए (एम्पीडा) के अध्यक्ष के एस श्रीनिवास ने निदेशक कार्तिकेयन, आंध्र प्रदेश मत्स्यपालन आयुक्त के कन्ना बाबू, एमपीईडीए के सदस्य यू जोगी आनंद वर्मा, ‘प्रान फामर्स फेडरेशन आफ इंडिया’ के महासचिव वी बलसुब्रमण्यम और अन्य अंशधारकों की उपस्थिति में एक आभासी सम्मेलन के जरिये इस कॉल सेंटर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा कि यह कॉल सेंटर राज्य में मत्स्य किसानों को विशेषज्ञों को सलाह प्राप्त करने में मदद करेगा। श्रीनिवास ने कहा कि भारत ने पिछले वर्ष 7,47,111 टन झींगा मछली का उत्पादन किया था, जिसमें 68 प्रतिशत से अधिकअकेले आंध्र प्रदेश हुआ था जहां 52,000 से अधिक झींगा पालन वाले फार्म है और जहां जल प्रसार का क्षेत्र 75,000 हेक्टेयर में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ampida Launches Multilingual Call Center for Fishing Farmers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे