एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 27 हजार रुपये घटाया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:18 IST2021-07-06T19:18:22+5:302021-07-06T19:18:22+5:30

Ampere Electric slashes electric scooter price by Rs 27,000 in Gujarat | एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 27 हजार रुपये घटाया

एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 27 हजार रुपये घटाया

नयी दिल्ली, छह जुलाई एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को गुजरात में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 27,000 रुपये घटा दिये। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन दिये जाने और फेम-दो योजना के तहत केन्द्र की बढ़ी हुई सब्सिडी के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।

एम्पेरे इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि नये मूल्य के तहत कंपनी का मैगनस मॉडल अब 74,990 रुपये के बजाय 47,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार जील मॉडल अब 68,990 रुपये के स्थान पर 41,990 रुपये में उपलब्ध होगा। सभी दाम एक्स- शो रूम हैं।

कंपनी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन के लिये शुरू की गई फेम- दो योजना में सब्सिडी में संशोधन किये जाने और गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021 के बाद दाम में यह कटौती की गई है।

भारी उद्योग विभाग ने हाल ही में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और त्वरित अभिग्रहण (फेम-दो) योजना में सुधार करते हुये इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) के लिये मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट..घंटा कर दिया। इससे पहले बसों को छोड़कर सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये यह 10,000 रुपये प्रति किलोवाट..घंटा थी। इसके साथ ही योजना में ई2डब्ल्यू के लिये प्रोत्साहन राशि को वाहन की कीमत के 40 प्रतिशत तक कर दिया जबकि इससे पहले यह 20 प्रतिशत पर थी।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने हाल ही में ई2डब्ल्यू, इलेक्ट्रिक तिपहिया (ई3डब्ल्यू) और इलेक्ट्रिक चार पहिया (ई4डब्लयू) के लिये 10,000 रुपये के मांग प्रोत्साहन की घोषणा की है। यह राशि केन्द्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी सहायता के ऊपर होगी। वाहनों की इन तीन श्रेणियों के लिये अधिकतम एक्स-फैक्टरी दाम डेढ लाख रुपये, पांच लाख रुपये और 15 लाख रुपये तय किया गया है।

कंपनी ने कहा है, ‘‘दाम में कटौती के बाद एम्पेरे इलेक्ट्रिक का बड़ा स्कूटर भी काफी सस्ता हो गया है और अब यह गुजरात में 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ampere Electric slashes electric scooter price by Rs 27,000 in Gujarat

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे