एमनील ने 700 करोड़ रुपये में किया पुनिस्का हेल्थकेयर का अधिग्रहण

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:06 IST2021-11-09T22:06:25+5:302021-11-09T22:06:25+5:30

Amneal acquires Puniska Healthcare for Rs 700 crore | एमनील ने 700 करोड़ रुपये में किया पुनिस्का हेल्थकेयर का अधिग्रहण

एमनील ने 700 करोड़ रुपये में किया पुनिस्का हेल्थकेयर का अधिग्रहण

नयी दिल्ली, नौ नवंबर अमेरिका की एमनील फार्मास्युटिकल्स इंक ने अहमदाबाद की दवा कंपनी पुनिस्का हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का करीब 700 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से एमनील के इंजेक्शन संबंधी विनिर्माण ढांचे और अमेरिकी बाजार को समर्थन देने एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की नींव के रूप में काम करने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

एमनील ने कहा कि इस अधिग्रहण से पुनिस्का के इंजेक्शन योग्य निर्माण, शोध एवं विकास और वाणिज्यिकरण से जुड़े 550 कर्मचारी भी उससे जुड़ गए है। पुनिस्का के पास अहमदाबाद में एक 2,93,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल वाला एक विनिर्माण संयंत्र है।

एमनील के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) चिराग और चिंटू पटेल ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण कदम है जो अमेरिकी बाजार के लिए हमारी इंजेक्शन आधारित क्षमताओं को बढ़ाएगा।"

पुनिस्का के अधिग्रहण का कुल मूल्य 9.3 करोड़ डॉलर या करीब 700 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amneal acquires Puniska Healthcare for Rs 700 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे