भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करेगा, एक लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत, हरियाणा में बोले शाह
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 14, 2023 22:44 IST2023-02-14T21:04:42+5:302023-02-14T22:44:21+5:30
हरियाणा सहकारी निर्यात हाउस (हैफेड) में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है।

जैव ईंधन पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं।
करनालः केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगा। इस योजना से एक लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
हरियाणा सहकारी निर्यात हाउस (हैफेड) में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सहकारी विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। प्रति दिन 9,000 लीटर एथेनॉल का उत्पादन करने के उद्देश्य से सहकारी चीनी मिलों में संयंत्र स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की एथेनॉल परियोजना शामिल हैं।
शाह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले नौ साल के दौरान राज्य में बदलाव लाने के लिए काफी काम किया है। शाह यहां सहकारिता क्षेत्र की पांच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के सिलसिले में आए थे।
इस मौके पर शाह ने चावल और अन्य कृषि जिंसों के लिए हरियाणा सहकारी निर्यात गृह का भी उद्घाटन किया। उन्होंने सांझी डेयरी योजना का भी उद्घाटन किया। शाह ने पानीपत में सहकारी चीनी मिल में एथेनॉल संयंत्र और रेवाड़ी जिले के बिदवास गांव में रिमोट बटन के जरिये सहकारी दुग्ध संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जा रही एथेनॉल परियोजना सहकारी चीनी मिलों की आय बढ़ाएगी। एथेनॉल हमारे देश में पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को कम करने में मदद करता है। शाह ने कहा कि जैव ईंधन पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं।
केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल का मिश्रण एक प्रतिशत से भी कम था। आज, हम 10 प्रतिशत को पार कर चुके हैं।
2025 तक नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगी। शाह ने मंगलवार को हरियाणा पुलिस को उसकी असाधारण सेवा के लिए ‘राष्ट्रपति निशान’ प्रदान किया। शाह ने करनाल के मधुबन में हरियाणा पुलिस अकादमी में एक समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की ओर से यह सम्मान प्रदान किया।
‘राष्ट्रपति निशान’ एक सैन्य, अर्धसैनिक या पुलिस इकाई को उसकी सेवाओं के लिए दिया जाने वाला एक विशेष ‘ध्वज’ है। हरियाणा पुलिस को प्रदान किए गए ध्वज की प्रतिकृति को सभी अधिकारियों और बल के रैंक धारक जवानों द्वारा उनकी वर्दी पर प्रतीक चिन्ह के रूप में लगाया जा सकता है। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।