अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत रही

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:58 IST2021-12-22T22:58:43+5:302021-12-22T22:58:43+5:30

America's economic growth rate was 2.3 percent in the third quarter | अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत रही

अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत रही

वाशिंगटन, 22 दिसंबर (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि दर कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत रही लेकिन आगे चलकर इस पर कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन का साया मंडराने लगा है।

अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने बुधवार को बताया कि जुलाई-सिंतबर 2021 की तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 2.3 प्रतिशत रही है। यह आंकड़ा पिछले महीने जताए गए 2.1 प्रतिशत वृद्धि दर के अनुमान से अधिक है।

इससे पहले पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत और और दूसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत रही थी। लेकिन तीसरी तिमाही में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने से वृद्धि पर असर देखा गया है।

इस बीच वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के कारण आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के तेजी से वृद्धि के रास्ते पर लौटने को लेकर परिदृश्य धुंधला दिख रहा है।

विशेषज्ञों के अनुसार ओमीक्रोन के फैलने, मुद्रास्फीति बढ़ने और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी समस्याएं भविष्य में आर्थिक वृद्धि के रास्ते में प्रमुख बाधाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America's economic growth rate was 2.3 percent in the third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे