अमेरिका को रास आया भारतीय आम का स्वाद, 2023-24 में भारत से 19 फीसदी ज्यादा आम हुआ निर्यात

By आकाश चौरसिया | Published: October 27, 2023 05:11 PM2023-10-27T17:11:36+5:302023-10-27T17:28:21+5:30

यह भारतीय कृषि क्षेत्र में कामयाबी है, जिसे कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने कृषि मंत्रालय के साथ गठजोड़ कर आम की पैदावर बढ़िया की और इसके द्वारा ज्यादा निर्यात हो सका है।

America like the taste of Indian mango 19 percent more mangoes were exported from India in 2023-24 | अमेरिका को रास आया भारतीय आम का स्वाद, 2023-24 में भारत से 19 फीसदी ज्यादा आम हुआ निर्यात

फाइल फोटो

Highlightsभारत ने अमेरिका को वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में 19 फीसदी ज्यादा निर्यात कियापिछले वित्त वर्ष में मात्र 22 हजार टन ही निर्यात हुआ थाइससे ये समझा जा रहा है कि अमेरिका को भारत का आम भा रहा है

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीने में ही भारत ने आम का निर्यात अमेरिका को 19 फीसदी तक ज्यादा किया है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में मात्र 22 हजार 963 मैट्रिक टन ही निर्यात किया था।

इस बात की जानकारी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने दी है। यह कृषि और खाद्यान विभाग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। 

यह भारतीय कृषि क्षेत्र में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने कृषि मंत्रालय के साथ गठजोड़ कर आम की पैदावर बढ़िया की, जिसका परिणाम यह रहा कि वित्त-वर्ष के पहले पांच महीने में ही इतना बड़ा आंकड़ा छू लिया है।

मंत्रालय की मानें तो भारत ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा निर्यात किया है। इस कारण भारत को 47.98 मिलियन अप्रैल से अगस्त 2023 तक में ही प्राप्त हो गए। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40.33 मिलियन के ही आम भारत अमेरिका को निर्यात कर पाया था। 
  
वित्त वर्ष के पहले 5 महीने में भारत ने अमेरिका को 19 फीसदी ज्यादा आम किए निर्यात, अब 47.98 मिलियन का हुए प्राप्त हुए थे। वित्त-वर्ष 2022-23 में 27 हजार 330 मैट्रिक टन आम भेजे हैं। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से अगस्त में 22 हजार 963 मैट्रिक टन अमेरिका को निर्यात किए थे। इसका कुल कीमत 48.56 मिलियन आंकी गई थी।

इन आम को विदेश भेजने में अहमदाबाद, नाशिक, वाशी, बैंगलुरु ने अहम रोल निभाया है। यह नतीजा तब आया है जब संयुक्त राज्य कृषि विभाग की पशु एवं पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा ने भारत से इसके लिए साझेदारी की थी। 

इसी का परिणाम है कि पहले पांच महीने में 2 हजार 43 मैट्रिक टन की भारतीया आम अमेरिका पहुंचे हैं। वहीं, भारत ने जापान को 43.08 मैट्रिक टन, न्यूजीलैंड को 110.99 मैट्रिक टन, ऑस्ट्रेलिया को 58.42 मैट्रिक टन, दक्षिण अफ्रीका को 4.44 मैट्रिक टन आम निर्यात किए हैं।

Web Title: America like the taste of Indian mango 19 percent more mangoes were exported from India in 2023-24

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे