अमेजन ने पटना में स्थानीय विक्रेताओं की मदद के लिए विशेष भंडारण केंद्र शुरू किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 23:08 IST2021-07-23T23:08:21+5:302021-07-23T23:08:21+5:30

Amazon launches special storage center in Patna to help local sellers | अमेजन ने पटना में स्थानीय विक्रेताओं की मदद के लिए विशेष भंडारण केंद्र शुरू किया

अमेजन ने पटना में स्थानीय विक्रेताओं की मदद के लिए विशेष भंडारण केंद्र शुरू किया

नयी दिल्ली 23 जुलाई अमेजन इंडिया ने बिहार में अपने आपूर्ति तंत्र का विस्तार करने के लिए शुक्रवार को नया विशेष भंडारण केंद्र शुरू किया।

इस विस्तार के साथ अमेज़न इंडिया बिहार में 11 हजार से अधिक विक्रेताओं को करीब 3 लाख क्यूबिक फीट भंडारण जगह उपलब्ध कराएगा। जिससे व्यापक चयन तथा उस क्षेत्र और आसपास के ग्राहकों के ऑर्डर की जल्द आपूर्ति हो सकेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्य में अतिरिक्त निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे और सहायक व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा। हालांकि उसने निवेश की जाने वाली राशि का खुलासा नहीं किया।

कंपनी के अमेज़न ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज के निदेशक अभिनव सिंह ने कहा, “बिहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है। यह विस्तार स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने तथा क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। बुनियादी ढांचे और तकनीक में हमारा निवेश हमें राज्य में अपने विक्रेताओं को विश्व स्तरीय आपूर्ति की पेशकश जारी रखने में सक्षम बनाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amazon launches special storage center in Patna to help local sellers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे