हाजिर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
By भाषा | Updated: May 4, 2021 15:46 IST2021-05-04T15:46:55+5:302021-05-04T15:46:55+5:30

हाजिर मांग से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
नयी दिल्ली, चार मई हाजिर मांग में तेजी के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की वायदा कीमत 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 195.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में एल्युमीनियम के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 195.15 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। इसमें 1,997 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।