आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार

By भाषा | Updated: November 9, 2020 18:49 IST2020-11-09T18:49:13+5:302020-11-09T18:49:13+5:30

Alok Singh takes over as CEO of Air India Express | आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार

आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार

नयी दिल्ली, नौ नवंबर आलोक सिंह ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार सोमवार को संभाल लिया।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ सिंह के पास हवाई यातायात और यात्रा क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है। वह एअर इंडिया, एलायंस एयर और खाड़ी देश स्थित एक राष्ट्रीय विमानन कंपनी में काम कर चुके हैं।’’

एअर इंडिया एक्सप्रेस, सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि में है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह दिल्ली में विमानन क्षेत्र की परामर्श कंपनी सीएपीए से जुड़े रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alok Singh takes over as CEO of Air India Express

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे