अलायंस एयर 11 नवंबर से शुरू करेगी बेंगलुरू-कोझिकोड उड़ान

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:01 IST2020-11-02T20:01:25+5:302020-11-02T20:01:25+5:30

Alliance Air will start Bengaluru-Kozhikode flights from November 11 | अलायंस एयर 11 नवंबर से शुरू करेगी बेंगलुरू-कोझिकोड उड़ान

अलायंस एयर 11 नवंबर से शुरू करेगी बेंगलुरू-कोझिकोड उड़ान

मुंबई, दो नवंबर अलायंस एयर बेंगलुरू और कोझिकोड के बीच 11 नवंबर से उड़ान सेवा शुरू करेगी। यह उड़ान सप्ताह में छह दिन चलेगी।

अलायंस एयर, एअर इंडिया की क्षेत्रीय हवाई सेवा देने वाली अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह उड़ान मंगलवार को छोड़कर बाकी दिन चलेगी। कंपनी ने इस मार्ग पर 70 सीटों वाले एटीआर 72 विमान को लगाया है।

यह उड़ान बेंगलुरू से सवेरे साढ़े बजे रवाना होकर सुबह सात बजकर 55 मिनट पर कोझिकोड पहुंचेगा। वहीं कोझिकोड से यह सवेरे आठ बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी और सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर बेंगलुरू पहुंचेगी।

अलायंस एयर की शुरुआत 1996 में हुई थी। वर्तमान में कंपनी 43 घरेलू गंतव्य स्थानों पर सेवाएं दे रही है।

Web Title: Alliance Air will start Bengaluru-Kozhikode flights from November 11

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे