दिल्ली में आज 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, DPDA ने किया ऐलान
By स्वाति सिंह | Updated: October 22, 2018 06:00 IST2018-10-22T05:59:10+5:302018-10-22T06:00:56+5:30
डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, वहीं दूसरे राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कटौती के बाद ही वैट में कटौती कर दी। इसके विरोध में हमने सोमवार को पंपों को बंद रखने का फैसला किया है।

दिल्ली में आज 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, DPDA ने किया ऐलान
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट नहीं हटाने के विरोध में आज (22 अक्टूबर) को 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने ऐलान किया है कि पेट्रोल पंप सोमवार को सुबह छह बजे से अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
डीपीडीए ने बताया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है, वहीं दूसरे राज्यों ने केंद्र सरकार द्वारा कटौती के बाद ही वैट में कटौती कर दी। इसके विरोध में हमने सोमवार को पंपों को बंद रखने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल समेत सीएनजी पंप सोमवार को सुबह 6 बजे से लेकर अगर दिन यानी मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।
Petrol pump owners hv told us privately that this is a BJP sponsored strike, actively supported by oil cos. In fact, BJP has thrust it upon petrol pump owners. People will give BJP a befitting reply in elections for continuously inconveniencing people thro their dirty politics. https://t.co/S8pLZNbIOw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2018
बता दें कि बीते महीनें वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करने का ऐलान किया था। कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। ऐलान के इसके कुछ देर बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी।
मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्ट्र और ओडिशा ने भी इन उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (VAT) कम कर दिया। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन फैसलों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये की कमी देखी गई।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाले वैट को कम नहीं किया, जिसे लेकर पंप यूनियन ने घोषणा की थी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो, 22 अक्टूबर को पेट्रोल पंपों की हड़ताल की जाएगी।