कौन हैं नीलू खत्री?, अकासा एयर से दिया इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2025 18:36 IST2025-10-09T18:35:28+5:302025-10-09T18:36:40+5:30

एयरलाइन कंपनी का घरेलू बाजार में हिस्सा अगस्त में 5.4 प्रतिशत रहा। वर्तमान में अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।

Akasa Air co-founder Neelu Khatri quit airline pursue professional pursuits senior vice president involved launching managing new international destinations | कौन हैं नीलू खत्री?, अकासा एयर से दिया इस्तीफा

file photo

Highlightsअकासा एयर की शुरुआत सात अगस्त, 2022 को हुई थी।एयरलाइन कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं।आकार देने व शुरुआती सफलता में उनका अहम योगदान रहा है।

नई दिल्लीः अकासा एयर की सह-संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय परिचालन) नीलू खत्री ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को एक बयान में एयरलाइन कंपनी ने पुष्टि की कि खत्री ने अपनी पेशेवर यात्रा को नई दिशा देने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया था कि खत्री ने अकासा एयर से इस्तीफा दे दिया है। खत्री अकासा एयर की संस्थापक टीम में शामिल रही हैं। वह एयरलाइन कंपनी की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं। अकासा एयर की शुरुआत सात अगस्त, 2022 को हुई थी।

खत्री के अलावा आदित्य घोष, आनंद श्रीनिवासन, बेलसन कॉटिन्हो, भाविन जोशी और प्रवीण अय्यर अकासा एयर के पांच अन्य सह-संस्थापक हैं। विनय दुबे अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। हाल के दिनों में एयरलाइन कंपनी में कुछ कार्यकारी स्तर के कर्मचारियों की छंटनी हुई है।

बयान में एयरलाइन कंपनी ने जोर देकर कहा कि उसकी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजनाएं पहले की तरह ही बनी रहेंगी। बयान में कहा गया, "नीलू शुरू से ही अकासा पर भरोसा करने वालों में रहीं हैं और हमारे दृष्टिकोण को आकार देने व शुरुआती सफलता में उनका अहम योगदान रहा है।

कंपनी उनके योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त करती है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती है।" नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एयरलाइन कंपनी का घरेलू बाजार में हिस्सा अगस्त में 5.4 प्रतिशत रहा। वर्तमान में अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है।

जुलाई में अकासा एयर के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर गोयल ने कहा कि एयरलाइन कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति बेहतर कर रही है, क्षमता बढ़ा रही है और कंपनी का 2032 के अंत तक 226 विमान रखने का लक्ष्य है।

Web Title: Akasa Air co-founder Neelu Khatri quit airline pursue professional pursuits senior vice president involved launching managing new international destinations

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे