मास्टरकार्ड से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे अजय बंगा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 11:53 IST2021-09-22T11:53:08+5:302021-09-22T11:53:08+5:30

Ajay Banga to retire from Mastercard on December 31 | मास्टरकार्ड से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे अजय बंगा

मास्टरकार्ड से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे अजय बंगा

वाशिंगटन, 22 सितंबर वैश्विक क्रेडिट कार्ड कंपनी मास्टरकार्ड ने कहा है कि उसके शीर्ष कॉरपोरेट अधिकारी और भारत-अमेरिका संबंधों के प्रबल समर्थक अजय बंगा इस साल के अंत में मास्टरकार्ड से सेवानिवृत्त होंगे।

इसके साथ ही मास्टरकार्ड के बोर्ड ने आम सहमति से मेरिट जानोव को एक जनवरी 2022 से निवेशक मंडल का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र अध्यक्ष चुना। जानोव इस समय मुख्य स्वतंत्र निदेशक हैं।

बंगा ने कहा, ‘‘मैं मास्टरकार्ड के विकास में जो भूमिका निभा सका, उसके लिए मैं आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरिट और माइकल इसे यहां से आगे ले जाएंगे।’’ माइकल माइबैश कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा कि इस महत्वपूर्ण बदलाव के साथ ही फरवरी 2020 में घोषित एक विचारशील संक्रमण की प्रक्रिया पूरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Banga to retire from Mastercard on December 31

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे