एयरटेल ने रिण पत्रों से 1.25 अरब डालर जुटाये

By भाषा | Updated: February 25, 2021 18:20 IST2021-02-25T18:20:23+5:302021-02-25T18:20:23+5:30

Airtel raised $ 1.25 billion from debt letters | एयरटेल ने रिण पत्रों से 1.25 अरब डालर जुटाये

एयरटेल ने रिण पत्रों से 1.25 अरब डालर जुटाये

नयी दिल्ली, 25 फरवरी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा है कि उसने रिण साधनों के जरिये बाजार से 1.25 अरब डालर (करीब 9,100 करोड़ रुपये) जुटाये हैं।

कंपनी की ओर से यह कोष ऐसे समय जुटाया गया है जब सरकार की ओर से 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्पेकट्रम की नीलामी शुरू होने को है।

एयरटेल ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘जनवरी 2019 के बाद से किसी भी भारतीय निवेश ग्रेड वाली इश्यूकर्ता द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा रिण पत्र इश्यू रहा है।’’

कंपनी ने कहा कि अंतिम मूल्यांकन के समय आर्डर बुक में तीन गुणा असे धिक अभिदान तक प्राप्त हुये और यह पांच अरब डालर तक पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Airtel raised $ 1.25 billion from debt letters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे