विमान ईंधन की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट, इस साल 10वीं वृद्धि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2022 01:50 PM2022-05-16T13:50:13+5:302022-05-16T13:55:25+5:30

विमान ईंधन की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि पेट्रोल और डीजल की दरों को हर दिन संशोधित किया जाता है।

Aircraft fuel prices hiked by 5 3 percent 10th increase this year | विमान ईंधन की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट, इस साल 10वीं वृद्धि

विमान ईंधन की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रेट, इस साल 10वीं वृद्धि

Highlightsविमान ईंधन की कीमतों में इस साल यह 10वीं वृद्धि हैवहीं पेट्रोल-डीजल में लगातार 41वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ

नयी दिल्लीः विमान ईंधन की कीमतों में सोमवार को 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह इस साल 10वीं वृद्धि है। वैश्विक ऊर्जा कीमतों में जोरदार तेजी के कारण विमान ईंधन की कीमत उच्चतम स्तर पर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 6,188.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.29 प्रतिशत बढ़कर 1,23,039.71 रुपये प्रति किलोलीटर (123 रुपये प्रति लीटर) हो गई है।

विमान ईंधन की कीमतों में इस साल यह 10वीं वृद्धि है। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद लगातार 41वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। विमान ईंधन की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है, जबकि पेट्रोल और डीजल की दरों को हर दिन संशोधित किया जाता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 मार्च से छह अप्रैल के बीच 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। उसके बाद से कीमतें स्थिर हैं। 

मई में पेट्रोल, डीजल की बिक्री में उछाल

उधर, भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत मई में बढ़ गई। इस दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ ही फसल कटाई के मौसम की शुरुआत से मांग में सुधार हुआ। उद्योग द्वारा सोमवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक मई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री इससे पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी। इस दौरान डीजल की मांग 1.8 प्रतिशत बढ़ी, जबकि रसोई गैस की बिक्री 1-15 मई के दौरान में 2.8 प्रतिशत बढ़ी। सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने 1-15 मई के दौरान 12.8 लाख टन पेट्रोल बेचा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 59.7 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Aircraft fuel prices hiked by 5 3 percent 10th increase this year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे