हवाई सफर करना हुआ महंगा, 2 माह में अब दूसरी बार बढ़ाया गया किराया

By अनुराग आनंद | Updated: March 20, 2021 11:26 IST2021-03-20T11:23:25+5:302021-03-20T11:26:19+5:30

एक महीने पहले ही केंद्र सरकार ने एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में 10 फीसदी और अधिकतम किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

Air travel becomes expensive, now the fare was increased for the second time in 2 months | हवाई सफर करना हुआ महंगा, 2 माह में अब दूसरी बार बढ़ाया गया किराया

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsघरेलू उड़ानों के किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी।

नई दिल्ली: देश की जनता पहले से ही पेट्रोल-डीजल व एलपीजी गैस की कीमत बढ़ने से परेशान है। इस बीच खबर है कि भारतीय रेलवे द्वारा किराया बढ़ाए जाने के बाद अब  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हवाई जहाज के सफर को भी महंगा करने का फैसला लिया है।

डीएनए इंडिया के मुताबिक, देश के अंदर एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले घरेलू उड़ानों के किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई। शुक्रवार को यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है।

घरेलू विमानों के किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में लगातार वृद्धि के मद्देनजर घरेलू विमानों के किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके कारण हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है। पुरी ने कहा कि ऊपरी किराया बैंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उड्डयन मंत्रालय ने प्लेन में 80 फीसदी यात्रियों की लिमिट को जारी रखा है

बता दें कि सरकार के इस फैसले से हवाई जहाज यात्रा महंगी हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्लेन में 80 फीसदी यात्रियों की लिमिट को जारी रखा है लेकिन ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए न्यूनतम किराए में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि कब से 100 फीसदी बुकिंग की अनुमति होगी-

इसके साथ ही मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि जब एक महीन में कम से कम तीन दिन यात्रियों की संख्या 3.5 लाख हो जाएगी तो 100 फीसदी बुकिंग की अनुमति दी जाएगी। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगातार सातवें महीने तीन लाख से कम है।

Web Title: Air travel becomes expensive, now the fare was increased for the second time in 2 months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे