एयर इंडिया ने अनुबंध का पालन नहीं करने पर बोइंग को 43.85 करोड़ रुपये जुर्माना भराः कैग

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:29 IST2021-12-21T21:29:39+5:302021-12-21T21:29:39+5:30

Air India fined Boeing Rs 43.85 crore for non-compliance of contract: CAG | एयर इंडिया ने अनुबंध का पालन नहीं करने पर बोइंग को 43.85 करोड़ रुपये जुर्माना भराः कैग

एयर इंडिया ने अनुबंध का पालन नहीं करने पर बोइंग को 43.85 करोड़ रुपये जुर्माना भराः कैग

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि एयर इंडिया को अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने पर विमान निर्माता कंपनी बोइंग को 43.85 करोड़ रुपये का जुर्माना देना पड़ा जबकि इससे बचा जा सकता था।

कैग की मंगलवार को संसद में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने जुर्माने की इस रकम का भुगतान अगस्त 2020 में किया था। जुलाई 2016 से लेकर दिसंबर 2019 के दौरान अनुबंध शर्तों का पालन नहीं करने पर एयर इंडिया को यह जुर्माना देना पड़ा।

कैग ने कहा है कि एयर इंडिया को यह जुर्माना विमानों से हटाए गए उपकरणों को लौटाने में हुई देरी के कारण देना पड़ा जबकि इससे बचा जा सकता था।

एयर इंडिया ने दिसंबर 2015 में बोइंग के साथ एक करार किया था जिसमें 787 विमान कलपुर्जों की सर्विसिंग का प्रावधान था। इसके तहत एयर इंडिया को विमानों से निकाले गए कलपुर्जे बोइंग को नए पुर्जों की आपूर्ति के 10 दिनों के भीतर वापस करने थे। ऐसा नहीं करने पर उसे बोइंग को जुर्माना देना पड़ता।

कैग के मुताबिक, एयर इंडिया जुलाई 2016 से लेकर दिसंबर 2019 के दौरान करीब 170 मौकों पर पुराने कलपुर्जे निर्धारित समय के भीतर नहीं लौटा पायी जिसकी वजह से उसे बोइंग को यह जुर्माना देना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air India fined Boeing Rs 43.85 crore for non-compliance of contract: CAG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे