भारत, अमेरिका के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार पर सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

By भाषा | Published: December 3, 2020 07:25 PM2020-12-03T19:25:20+5:302020-12-03T19:25:20+5:30

Agreement between India, US to increase cooperation on intellectual property rights | भारत, अमेरिका के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार पर सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

भारत, अमेरिका के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार पर सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भारत और अमेरिका ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत दोनों देश बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया साझा करेंगे और साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक दोनों पक्ष एक द्विपक्षीय योजना तैयार करेंगे जो इस सहमति ज्ञापन पत्र के प्रावधानों को लागू करने का काम करेगी। इस योजना में विस्तृत सहयोग कार्यक्रम और कार्रवाई करने लायक उपाय शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस साल 19 फरवरी को अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) और देश के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के बीच इस सहमति ज्ञापन के लिए मंजूरी दे दी थी।

यूएसपीटीओ की एक वर्चुअल बैठक में डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद मोहपात्रा और यूएसपीटीओ के अध्यक्ष एवं अमेरिकी वाणिज्य एवं बौद्धिक संपदा अधिकार विभाग के अपर सचिव आंद्रेई इंकू के बीच हस्ताक्षर किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement between India, US to increase cooperation on intellectual property rights

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे