विदेशी बाजारों में कल की तेजी के बाद तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:13 IST2021-06-22T19:13:10+5:302021-06-22T19:13:10+5:30

After yesterday's rally in the overseas markets, the trend of improvement in oil-oilseeds prices | विदेशी बाजारों में कल की तेजी के बाद तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

विदेशी बाजारों में कल की तेजी के बाद तेल-तिलहन कीमतों में सुधार का रुख

नयी दिल्ली, 22 जून विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला तेल तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया जबकि सामान्य कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि कल रात शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की तेजी रही जबकि मलेशिया एक्सचेंज में कोई घट बढ़ नहीं देखी गई। शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात की तेजी और सोयाबीन दाने की तंगी के कारण सोयाबीन तेल-तिलहनों में सुधार आया। लातूर मंडी में सोयाबीन संयंत्र वालों को सोयाबीन दाना बढ़े हुए दाम यानी 7,800 रुपये क्विन्टल के भाव मिल रहा है। इसके अलावा सोयाबीन के बेहतर दाने की तंगी की वजह से भी सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिला।

सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव जस के तस बने रहे। जबकि सोयाबीन में सुधार और साधारण मांग के कारण बिनौला तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार देखने को मिला। साधारण मांग के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

उन्होंने कहा कि आगरा, सलोनी और राजस्थान के कोटा में सरसों दाना के भाव 7,600 रुपये क्विन्टल से बढ़कर लगभग 7,700 रुपये क्विंटल कर दिये गये। इस तेजी की वजह से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार हुआ। खाद्य नियामक एफएसएसएआई नियमित तौर पर सरसों में मिलावट की जांच के लिए नमूने एकत्रित कर रहा है जिस वजह से उपभोक्ताओं को शुद्ध सरसों तेल खाने को मिल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन उत्पादक राज्यों, विशेषकर मध्य प्रदेश में सोयाबीन के अच्छे बीज की कमी है जिस किल्लत को दूर करने से सोयाबीन की अगली पैदावार काफी बेहतर होने की संभावना है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,275 - 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,695 - 5,840 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,050 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,160 - 2,290 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,305 -2,355 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,405 - 2,505 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,600 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After yesterday's rally in the overseas markets, the trend of improvement in oil-oilseeds prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे