ट्विटर के बाद अब टेस्ला में भी हो सकती है भारी छंटनी, एक झटके में हजारों कर्मचारी हो सकते है बेरोजगार- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: December 22, 2022 12:29 PM2022-12-22T12:29:01+5:302022-12-22T12:55:54+5:30

आपको बता दें कि हाल फिलहाल में टेस्ला के बहुत शेयर भी काफी नीचे गिरे है। इस गिरावट को देखते हुए टेस्ला के निवेशकों ने इसे लेकर चिंता भी जाहिर की है।

After Twitter there may be huge layoffs in Tesla too thousands of employees may be unemployed in one stroke report | ट्विटर के बाद अब टेस्ला में भी हो सकती है भारी छंटनी, एक झटके में हजारों कर्मचारी हो सकते है बेरोजगार- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsट्विटर के बाद अब टेस्ला में भी छंटनी के संकेत मिले है। जून 2022 में मालिक एलन मस्क ने कहा था कि कंपनी में 10 फीसदी तक छंटनी हो सकती है। यही नहीं कंपनी ने नई भर्ती को भी रोक दिया है।

वॉशिंगटन डीसी: ट्विटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla में भी भारी छंटनी होने वाली है। एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर सामने आई है कि आने वाले दिनों में भारी संख्या में छंटनी होने वाली है। 

इतना ही नहीं कंपनी ने हायरिंग एक्टिविटीज पर भी रोक लगा दी है और ऐसे में कोई नई भर्ती भी नहीं हो रही है। आपको बता दें कि हाल में ही टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। 

क्या है पूरा मामला

रॉयटर्स के हवाले से यह खबर सामने आई है कि टेस्ला में भारी स्तर पर कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। इससे पहले जून 2022 में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने यह कहा था कि आने वाले तीन महीनों में टेस्ला के पूरे वर्कफोर्स के 10 फीसदी की कमी की जाएगी। 

ऐसे में यह साफ हुआ है कि कितनी कर्मचारियों की नौकरी जाएगी, लेकिन यह अनुमान लगाया गया है कि यह संख्या हजारों में हो सकती है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है हाल में टेस्ला में कुछ कर्मचारियों की छंटनी भी हुई है। ऐसे में कितने कर्मचारियों की नौकरी गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

कंपनी ने लगाया है नई भर्ती पर रोक, टेस्ला के शेयर गिरे काफी नीचे

खबर के अनुसार, मंदी की आशंका को देखते हुए और कई अन्य कारणों के मद्देनजर टेस्ला ने नई भर्ती पर रोक लगा दी है। यही नहीं टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है। वहीं अगर बात करेंगे इसके शेयर की तो इसमें 66 फीसदी तक गिरावट देखी गई है। ऐसे में जो टेस्ला शेयर साल 2022 में 400 डॉलर का था वो अब 137 डॉलर हो गया है। 

इस तरीके से गिरते इसके शेयर के गिरते भाव से टेस्ला के निवेशक काफी चिंता में है। दरअसल, जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से वे इसमें ज्यादा समय दे रहे है और इसे नए सिरे से तैयार कर रहे है। मस्क के इस काम से निवेशक ने अपनी चिंता जाहिर की है। वहीं इस बीच मस्क ने यह एलान किया है कि उन्हें जब ट्विटर का हेड मिल जाएगा तो वह इसके चीफ के पद को इस्तीफा दे देंगे। 

Web Title: After Twitter there may be huge layoffs in Tesla too thousands of employees may be unemployed in one stroke report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे