टाटा स्टील के बाद, एएमएनएस इंडिया की भी आरआईएनएल के लिए बोली लगाने की योजना

By भाषा | Published: August 23, 2021 03:02 PM2021-08-23T15:02:30+5:302021-08-23T15:02:30+5:30

After Tata Steel, AMNS India also plans to bid for RINL | टाटा स्टील के बाद, एएमएनएस इंडिया की भी आरआईएनएल के लिए बोली लगाने की योजना

टाटा स्टील के बाद, एएमएनएस इंडिया की भी आरआईएनएल के लिए बोली लगाने की योजना

गुजरात की कंपनी एएमएनएस इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले टाटा स्टील भी आरआईएनएल में रुचि दिखा चुकी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आरआईएनएल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है। यह कंपनी इस्पात मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी राज्य में 73 लाख टन के इस्पात संयंत्र का परिचालन करती है। मामले से जुड़े सूत्र ने कहा कि एएमएनएस इस विकल्प पर विचार कर रही है। इस बारे में एएमएनएस को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला। टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने हाल में कहा था कि उनकी कंपनी आरआईएनएल के अधिग्रहण की इच्छुक है। यह संयंत्र रणनीतिक रूप से पूर्वी तट पर स्थित है। इस अधिग्रहण से उसकी दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों में पहुंच बढ़ेगी। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने 27 जनवरी को आरआईएनएल में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी। एएमएनएस ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल नयी दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात करेंगे। हालांकि, कंपनी ने इसकी और जानकारी नहीं दी थी। मित्तल लक्जमबर्ग मुख्यालय वाली आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी चेयरमैन हैं, जो आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस) की मूल कंपनी है। एएमएनएस इंडिया आर्सेलरमित्तल और जापान की निप्पन स्टील का 60:40 अनुपात का संयुक्त उद्यम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Tata Steel, AMNS India also plans to bid for RINL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे