जीसीपीएल के निदेशक मंडल से हटेंगे आदि गोदरेज, मानद चेयरमैन बने रहेंगे

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:20 IST2021-08-04T22:20:28+5:302021-08-04T22:20:28+5:30

Adi Godrej to step down from GCPL's board, will continue to be honorary chairman | जीसीपीएल के निदेशक मंडल से हटेंगे आदि गोदरेज, मानद चेयरमैन बने रहेंगे

जीसीपीएल के निदेशक मंडल से हटेंगे आदि गोदरेज, मानद चेयरमैन बने रहेंगे

नयी दिल्ली चार अगस्त जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज अगले महीने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के निदेशक मंडल से हट जाएंगे।

कंपनी की तरफ से बुधवार को जारी बयान के अनुसार 30 सितंबर को निदेशक मंडल से हटने के बाद वह जीसीपीएल के मानद चेयरमैन बने रहेंगे।

कंपनी का 17 साल तक नेतृत्व करने के बाद 79 वर्षीय उद्योगपति आदि गोदरेज ने जीसीपीएल की कमान वर्ष 2017 में अपनी छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को सौंप दी थी। निसाबा 11 हजार करोड़ रुपये के कारोबार वाली कंपनी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।

आदि ने कहा, ‘‘गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। निरंतर मार्गदर्शन के लिए मैं हमारे निदेशक मंडल का आभारी हूं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी की जड़े बहुत मजबूत है और उन्हें पूरा विश्वास है कि निसाबा और टीम हमारे सभी पक्षों के लिए अधिक टिकाऊ, दीर्घकालिक मूल्य बनाना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adi Godrej to step down from GCPL's board, will continue to be honorary chairman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे