एडीबी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:04 IST2021-12-02T22:04:59+5:302021-12-02T22:04:59+5:30

ADB approves funding of Rs 3,752 crore to improve quality of education | एडीबी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी

एडीबी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, दो दिसंबर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा छात्रों के पठन-पाठन पर पड़े महामारी के असर को कम करने के लिए सरकार को करीब 3,752 करोड़ रुपये के वित्त पोषण को मंजूरी दी है।

एडीबी ने बृहस्पतिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा महामारी के दौरान पठन-पाठन पर पड़े प्रभाव को दूर करने को लेकर भारत सरकार को 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,752 करोड़ रुपये) के वित्त पोषण को मंजूरी दी है।

यह ऋण स्कूल शिक्षा के लिए एकीकृत योजना (समग्र शिक्षा) और शिक्षा मंत्रालय की नई उत्कृष्ट स्कूल पहल का समर्थन करता है। इसका मकसद समावेशी और सीखने के समान अवसर और परिणामों पर ध्यान केंद्रित करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

एडीबी ने कहा कि असम, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड राज्यों में लगभग 1,800 सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट स्कूलों में बदला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ADB approves funding of Rs 3,752 crore to improve quality of education

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे