नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण करेगी अडाणी ग्रीन एनर्जी

By भाषा | Published: May 19, 2021 08:11 PM2021-05-19T20:11:36+5:302021-05-19T20:11:36+5:30

Adani to acquire renewable energy company SB Energy India | नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण करेगी अडाणी ग्रीन एनर्जी

नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण करेगी अडाणी ग्रीन एनर्जी

नयी दिल्ली, 19 मई विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने साफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (एसबीजी) और भारती एयरटेल की संयुक्त उद्यम एसबी एनर्जी इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये बुधवार को शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये। एजीईएल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की इस संयुक्त उद्यम कंपनी में एसबीजी की 80 प्रतिशत जबकि भारती समूह की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बयान के अनुसार, ‘‘एजीईएल ने एसबीजी (80 प्रतिशत) और भारती समूह (20 प्रतिशत) से एसबी एनर्जी इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये बुधवार को शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये।’’

एसबी एनर्जी इंडिया के पास भारत के चार राज्यों में 4,954 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना है।

बयान के अनुसार यह सौदा भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

सौदे के तहत एसबी एनर्जी इंडिया का उद्यम मूल्यांकन लगभग 3.5 अरब डॉलर (लगभग 26,000 करोड़ रुपये) आंका गया है।

बयान के अनुसार एसबी एनर्जी इंडिया की कुल क्षमता में 84 प्रतिशत सौर परियोजनाए (4,180 मेगावाट), 9 प्रतिशत पवन-सौर हाइब्रिड परियोजनाएं (450 मेगावाट) और 7 प्रतिशत पवन ऊर्जा परियोजनाएं (324 मेगावाट) हैं।

कंपनी की परियोजनाओं में 1,400 मेगावाट की परिचालन वाली सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है और इसके अलावा, 3,554 मेगावाट निर्माणाधीन है। सभी परियोजनाओं के लिये सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई), एनटीपीसी लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड जैसी सरकारी कंपनियों के साथ 25 वर्ष का बिजली खरीद समझौता है।

इस अधिग्रहण के साथ एजीईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 24,300 मेगावाट हो जाएगी। इसमें परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 4,900 मेगावाट है।

सौदा नियामकीय मंजूरी और शर्तों पर निर्भर है।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण जनवरी 2020 में घोषित हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक और कदम है, जिसमें हमने 2025 तक दुनिया की सबसे बड़ी सौर कंपनी बनने और उसके बाद 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी बनने की योजना बनाई है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani to acquire renewable energy company SB Energy India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे