तीन एफपीआई के खातों को फ्रीज करने की खबरों से अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट

By भाषा | Published: June 14, 2021 07:01 PM2021-06-14T19:01:25+5:302021-06-14T19:01:25+5:30

Adani Group shares fall on reports of freezing of accounts of three FPIs | तीन एफपीआई के खातों को फ्रीज करने की खबरों से अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट

तीन एफपीआई के खातों को फ्रीज करने की खबरों से अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट

नयी दिल्ली, 14 जून अडाणी समूह की कंपनियों में हिस्सेदारी रखने वाले कुछ एफपीआई खातों को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) द्वारा ‘फ्रीज’ करने की खबरों के बाद समूह की कंपनियों के शेयर 25 प्रतिशत तक टूट गए।

हालांकि, गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने कहा है कि उसके पास इस बारे में लिखित स्पष्टीकरण है कि इन तीन विदेशी कोषों के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है और इस बारे में खबरें भ्रामक हैं। ये तीन विदेशी कोष समूह की कंपनियों में शीर्ष शेयरधारक हैं।

इस बयान के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में आंशिक सुधार देखने को मिला।

अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई 6.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,501.25 रुपये पर, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन 8.38 प्रतिशत के नुकसान से 768.70 रुपये पर बंद हुआ।

इसके अलावा अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.13 प्रतिशत गिरकर 1,175.95 रुपये पर, अडाणी टोटल गैस पांच प्रतिशत गिरकर 1,544.55 रुपये पर, अडाणी ट्रांसमिशन पांच प्रतिशत गिरकर 1,517.25 रुपये पर और अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत गिरकर 140.90 रुपये पर आ गया। ।

इन सभी शेयरों ने अपनी निचली सर्किट सीमा को पार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसडीएल ने तीन विदेशी कोषों के खातों को फ्रीज कर दिया है, जिसके पास अडाणी समूह की चार कंपनियों में हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट में कहा गया कि इन खातों को 31 मई या उससे पहले फ्रीज कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Group shares fall on reports of freezing of accounts of three FPIs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे