शेयर बाजार: अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, अधिकतर शेयर्स पहुंचे निचले स्तर पर

By भाषा | Published: February 14, 2023 01:13 PM2023-02-14T13:13:00+5:302023-02-14T13:24:39+5:30

आपको बता दें कि आज अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपए प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपए रह गए। ऐसे में अडानी समूह के इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

Adani Group shares continue to fall for second consecutive day Stock market Adani Enterprises down 5 percent | शेयर बाजार: अडानी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, अधिकतर शेयर्स पहुंचे निचले स्तर पर

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsशेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन भी अडानी समूह के शेयरों को नकार दिया है।ऐसे में नकारात्मक धारणों के बीच समूह के कई कंपनियों के शेयरों में आज भी गिरावट देखी गई है। यही नहीं समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है।

नई दिल्ली: अडानी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। सुबह के सत्र में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई में 4.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपए प्रति शेयर पर रह गए है। समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। 

समूह के कई कंपनियों के शेयरों में दिखी गई है गिरावट 

बाजार ने हफ्ते के दूसरे दिन भी अडानी के शेयरों में रूची नहीं दिखाई है। ऐसे में समूह के अन्य कंपनियों जैसे अडानी पावर के शेयर गिरकर 148.30 रुपए रह गए तो अडानी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपए रह गया है। 

यही नहीं अडानी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपए और अडानी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपए रह गए है। इसी तरह अडानी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपए प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपए रह गए। इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। 

अंबुजा सीमेंट और अडानी पोर्ट्स में भी दिखी गिरावत

वहीं अगर बात करेंगे अंबुजा सीमेंट के शेयर को तो बीएसई पर इसके शेयर 4.04 प्रतिशत गिरकर 328.55 रुपए, एसीसी के शेयर 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपए और अडानी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 546.70 रुपए प्रति शेयर पर रह गए है। सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 295.3 अंक या 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,727.14 पर कारोबार कर रहा था। 

 

Web Title: Adani Group shares continue to fall for second consecutive day Stock market Adani Enterprises down 5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे