अभिषेक माहेश्वरी आकाश एजुकेशनल सर्विसेस के मुख्य कार्यकारी नियुक्त
By भाषा | Updated: November 24, 2020 20:41 IST2020-11-24T20:41:13+5:302020-11-24T20:41:13+5:30

अभिषेक माहेश्वरी आकाश एजुकेशनल सर्विसेस के मुख्य कार्यकारी नियुक्त
नयी दिल्ली, 24 नवंबर इंजीनियरिंग, चिकित्सा इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड ने अभिषेक माहेश्वरी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि माहेश्वरी के पास 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उनके पास कंपनी में क्लासरूम शिक्षा, हाइब्रिड, डिजिटल और दूरस्थ शिक्षा की जिम्मेदारी होगी।
माहेश्वरी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह बायजूस में अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख रह चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।