फरवरी 2023 में आधार से 1.09 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर जोड़े गए, पिछले महीने के मुकाबले 93 प्रतिशत अधिक, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2023 07:18 PM2023-03-31T19:18:03+5:302023-03-31T19:18:36+5:30

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, पिछले महीने मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने में 93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जनवरी माह में 56.7 लाख पंजीकरण हुए थे।

aadhar card 1-09 crore mobile numbers added to Aadhaar in February 2023 jan 93 percent more than the previous month know | फरवरी 2023 में आधार से 1.09 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर जोड़े गए, पिछले महीने के मुकाबले 93 प्रतिशत अधिक, जानें

आधार के साथ मोबाइल नंबरों के पंजीकरण में तेजी की एक प्रमुख वजह आधार को पैन के साथ जोड़ना है।

Highlightsफरवरी 2023 में आधार से 1.09 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर जोड़े गए, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 93 प्रतिशत अधिक है।आधार के साथ मोबाइल नंबरों के पंजीकरण में तेजी की एक प्रमुख वजह आधार को पैन के साथ जोड़ना है।

नई दिल्लीः निवासियों के अनुरोध पर फरवरी में एक करोड़ से अधिक मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ा गया। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, पिछले महीने मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने में 93 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जनवरी माह में 56.7 लाख पंजीकरण हुए थे। बयान में कहा गया है, ‘‘निवासियों के अनुरोध पर फरवरी 2023 में आधार से 1.09 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर जोड़े गए, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले 93 प्रतिशत अधिक है।’’

आधार के साथ मोबाइल नंबरों के पंजीकरण में तेजी की एक प्रमुख वजह आधार को पैन के साथ जोड़ना है। एक अनुमान के मुताबिक, अब तक 90 करोड़ आधार धारकों ने अपने मोबाइल नंबरों को अपनी विशिष्ट पहचान से जोड़ा है।

इसमें कहा गया है, ‘‘यूआईडीएआई ने कल्याणकारी सेवाओं और विभिन्न प्रकार की स्वैच्छिक सेवाओं का उपयोग करते समय अधिक कुशल संपर्क के लिए भारतीयों से अपने आधार को अपने मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए कहा है।’’

Web Title: aadhar card 1-09 crore mobile numbers added to Aadhaar in February 2023 jan 93 percent more than the previous month know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे