77th Independence Day 2023: अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2023 02:53 PM2023-08-15T14:53:30+5:302023-08-15T14:54:28+5:30

77th Independence Day 2023: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतांत्रिक देशों अमेरिका तथा भारत ने ‘हमारे देशों’ के बीच मजबूत संबंध बनाए हैं जो तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश खुले, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और लचीले विश्व के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं।

77th Independence Day 2023 US-India bilateral relationship is stronger and wider than ever Secretary of State Antony Blinken said it deepens when both countries | 77th Independence Day 2023: अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश...

file photo

Highlightsअमेरिका-भारत के संबंध पहले के मुकाबले कहीं अधिक गहरे और व्यापक हैं। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं।

77th Independence Day 2023: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतांत्रिक देशों अमेरिका तथा भारत ने ‘हमारे देशों’ के बीच मजबूत संबंध बनाए हैं जो तब और भी गहरे हो जाते हैं जब दोनों देश खुले, समृद्ध, सुरक्षित, स्थिर और लचीले विश्व के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी लोगों की तरफ से भारतीयों को ‘‘शुभकामनाएं’’ देते हुए कहा, ‘‘हम अपने लोगों की शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सबसे गंभीर वैश्विक चुनौतियों से निपटने के वास्ते अपनी साझा प्रतिबद्धता जताते हैं।’’ ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘बीते साल ने दिखाया है कि अमेरिका-भारत के संबंध पहले के मुकाबले कहीं अधिक गहरे और व्यापक हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह 77वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण दिन पर हम अपनी रणनीतिक भागीदारी की गहरायी पर विचार करते हैं और हम भारतीय लोगों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाते हैं जो उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और जिसे हम साथ मिलकर बना रहे हैं।’’

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सप्ताहांत में हजारों भारतीय-अमेरिकियों ने अपने घरों के बाहर और बोस्टन, जर्सी सिटी तथा शिकागो जैसे कई शहरों में तिरंगा फहराया तथा परेड एवं सांस्कृतिक रैलियां निकालीं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने 15 अगस्त 2023 को राज्य में ‘‘भारत दिवस’’ घोषित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय-अमेरिकियों के योगदान और विरासत ने एक बेहतर राष्ट्र तथा राज्य बनाने में अहम भूमिका निभायी है।’’ बोस्टन के मेयर ने भी 15 अगस्त को ‘‘भारत स्वतंत्रता दिवस’’ घोषित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय अपनी समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को शामिल कर बोस्टन की जातीय विविधता में अहम भूमिका निभाता है।

बोस्टन हार्बर में ‘एफआईए न्यू इंग्लैंड’ द्वारा आयोजित भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए हजारों भारतीय एकत्रित हुए। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की मौजूदगी में मंगलवार को ‘इंडिया हाउस’ में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शिकागो, ह्यूस्टन, सैन फ्रांसिस्को और अटलांटा में भारतीय वाणिज्यदूतावास में विभिन्न राजनयिक मिशन के प्रमुख तिरंगा फहराएंगे। 

Web Title: 77th Independence Day 2023 US-India bilateral relationship is stronger and wider than ever Secretary of State Antony Blinken said it deepens when both countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे