ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के आईपीओ को 77 प्रतिशत अभिदान
By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:51 IST2021-02-04T21:51:39+5:302021-02-04T21:51:39+5:30

ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के आईपीओ को 77 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, चार फरवरी ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के दूसरे दिन 77 प्रतिशत अभिदान मिला है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 7,62,78,200 यूनिट्स के निर्गम 5,88,18,600 यूनिट के लिए बोलियां मिली हैं।
संस्थागत निवेशक खंड को 53 प्रतिशत तथा अन्य निवेशकों के खंड को 1.06 गुना अभिदान मिला है। ब्रुक इंडिया का रीट सार्वजनिक निर्गम बुधवार को खुला था। इसके जरिये कंपनी का 3,800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।
निवेश कंपनी ब्रुकफील्ड इंडिया रीट ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1,710 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।