मेडप्लस के आईपीओ को पहले दिन 70 प्रतिशत अभिदान
By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:48 IST2021-12-13T19:48:32+5:302021-12-13T19:48:32+5:30

मेडप्लस के आईपीओ को पहले दिन 70 प्रतिशत अभिदान
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर फार्मेसी खुदरा श्रृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 70 प्रतिशत अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,398.3 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,25,75,154 शेयरों की पेशकश पर 87,62,598 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 1.29 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 16 प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित शेयरों पर छह प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 798.30 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।
आईपीओ के लिए 780 रुपये से लेकर 796 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 418 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।