लॉकडाउन में अमूल रोज 255-260 लाख लीटर दूध खरीद रहा, तेजी से बिक रहे प्रोडक्ट्स, 50% तक का इजाफा

By गुणातीत ओझा | Published: April 19, 2020 09:22 AM2020-04-19T09:22:52+5:302020-04-19T09:22:52+5:30

अमूल की दूध खरीद अब 255-260 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है लेकिन दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से उसकी बिक्री घटी है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि लॉकडाऊन के कारण दूध के पाउच, फ्लेवर्ड दूध और आइसक्रीम की बिक्री घटी है।

50 percent jump in sales of Amul products during lockdown purchasing 255 to 260 litres of milk daily | लॉकडाउन में अमूल रोज 255-260 लाख लीटर दूध खरीद रहा, तेजी से बिक रहे प्रोडक्ट्स, 50% तक का इजाफा

अमूल की दूध खरीद अब 255-260 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

Highlightsअमूल की दूध खरीद अब 255-260 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है लेकिन दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से उसकी बिक्री घटी है।वहीं, जीसीएमएमएफ ने कहा कि लॉकडाऊन के कारण दूध के पाउच, फ्लेवर्ड दूध और आइसक्रीम की बिक्री घटी है।

अहमदाबाद। `अमूल' ब्रांड से दुग्घ उत्पाद बनाने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को कहा कि वह पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक दूध खरीद रही है। उसकी दूध खरीद अब 255-260 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है लेकिन दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से उसकी बिक्री घटी है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि लॉकडाऊन के कारण दूध के पाउच, फ्लेवर्ड दूध और आइसक्रीम की बिक्री घटी है।

कंपनी ने कहा कि वह निजी दूध उत्पादकों से भी दूध खरीद रही है इसलिये उसकी खरीद बढ़ गई है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि पनीर और घी की बिक्री इस दौरान बढ़ी है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि मार्च 2020 में थैली बंद दूध की बिक्री 140 लाख लीटर प्रतिदिन थी जो अप्रैल में घटकर 125 लाख लीटर रह गई। होटल एवं कैटरिंग सेवाओं के बंद होने से बिक्री कम हुई है। इसमें कहा गया है कि लोगों के शहरों से गांवों की तरफ लौटने के कारण भी थैली वाले दूध की बिक्री प्रभावित हुई है।

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आइसक्रीम और फ्लेवर्ड दूध की बिक्री में क्रमशः 85 और 70 प्रतिशत की कमी आई है। दूसरी ओर टेट्रापैक में बिकने वाले पनीर, घी, मक्खन और दूध की बिक्री में 15-50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल के इसी महीने की तुलना में दूध की खरीद अब 255-260 लाख लीटर प्रतिदिन हो गई है जो लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसमें कहा गया है कि अमूल दुग्ध सहकारी समितियां सरकार के निर्देशानुसार निजी दुग्ध उत्पादकों से भी दूध खरीद रही हैं। जीसीएमएमएफ की सदस्य सहकारी समितियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।

अमूल इन दिनों टीवी सीरियल महाभारत और रामायण के समय के अपने विज्ञापनों को शेयर कर रहा है.. देखें ये वीडियो

Web Title: 50 percent jump in sales of Amul products during lockdown purchasing 255 to 260 litres of milk daily

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे