5पैसा कैपिटल के चौथी तिमाही कस शुद्ध मुनाफा 6.21 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:39 IST2021-04-21T18:39:37+5:302021-04-21T18:39:37+5:30

5 paisa Capital's fourth quarter tightening net profit to Rs 6.21 crore | 5पैसा कैपिटल के चौथी तिमाही कस शुद्ध मुनाफा 6.21 करोड़ रुपये

5पैसा कैपिटल के चौथी तिमाही कस शुद्ध मुनाफा 6.21 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल 5पैसा कैपिटल ने मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में 6.21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है। 5पैसा कैपिटल ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में 41 प्रतिशत बढ़कर 49.9 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 35.41 करोड़ रुपये का हुआ था। 5पैसा कैपिटल ने तिमाही के दौरान दो लाख से अधिक नए ग्राहकों को शामिल किया और कुल पंजीकृत ग्राहकों की संख्या बढ़कर 13.5 लाख तक हो गयी है।

31 मार्च, 2021 को समाप्त पूरे वित्तवर्ष में, कंपनी ने 14.66 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जबकि पिछले वित्तवर्ष में उसे 8.05 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। परिचालन से प्राप्त होने वाला कुल राजस्व वर्ष 2020-21 में 80 प्रतिशत बढ़कर 194.58 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष में 108.28 करोड़ रुपये था।

5पैसा कैपिटल के पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ प्राकर्ष गगडानी ने कहा, ‘‘राजस्व और लागत दक्षता द्वारा समर्थित विकास पर ध्यान केंद्रित करने के हमारे सतत प्रयासों ने हमें अपने परिचालन के पांचवें वर्ष में पूरे वर्ष के मुनाफे की रिपोर्ट देने में मदद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 5 paisa Capital's fourth quarter tightening net profit to Rs 6.21 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे