PNB, OBC, UBI की विलय प्रक्रिया की देखरेख के लिए 34 टीमें गठित, एक अप्रैल 2020 से होगा लागू

By भाषा | Published: October 2, 2019 02:02 PM2019-10-02T14:02:33+5:302019-10-02T14:02:33+5:30

यूनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने बताया, "एकीकरण की प्रकिया के लिए समाधान पेश करने के लिए 34 दल बनाए गए हैं। "उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के तीन बैकों से दो-दो सदस्य हैं।

34 functional teams to smoothen merger of UBI, PNB, OBC | PNB, OBC, UBI की विलय प्रक्रिया की देखरेख के लिए 34 टीमें गठित, एक अप्रैल 2020 से होगा लागू

File Photo

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने के लिए कुल 34 दल गठित किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह विलय एक अप्रैल 2020 से लागू होगा।

यूनाइटेड बैंक ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने बताया, "एकीकरण की प्रकिया के लिए समाधान पेश करने के लिए 34 दल बनाए गए हैं। "उन्होंने कहा कि एक टीम में अलग-अलग कार्यक्षेत्र के तीन बैकों से दो-दो सदस्य हैं।

अधिकारी ने कहा, "ये टीमें ग्राहकों को मिलने वाले लाभ , ऋण की प्रक्रिया , ऋण की शर्तों को मानक के अनुरूप करने का भी प्रयास करेंगी ताकि भविष्य में ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो।" 

Web Title: 34 functional teams to smoothen merger of UBI, PNB, OBC

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे